आस्था और विश्वास का धाम है गणेशगिरी बाबा
सरवाड़ 01 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) अजमेर जिले की पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत चांदमा के ग्राम जावला में विद्यमान श्री श्री 1008 गणेश गिरी बाबा का आस्था का धाम है बाबा इस धाम पर आज एकादशी को हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा हर एकादशी कृष्ण पक्ष हो चाहे शुक्ल पक्ष एकादशी हजारों भक्त पशुपालक इस धाम पर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं तीस चालीस किलोमीटर से अधिक दूरी से महिलाएं पैदल यात्रा करते हुए पहुंचते हैं।

बाबा के पशुपालक पशु ब्याहने पर पहली जावणी यहां लाकर बाबा की समाधि पर धूप लगाते है श्रद्धालु एकी लेकर मनौती मांगते हैं पहली जावणी के दही को धूप-दीप करने के बाद पुजारो द्वारा प्रसाद के रूप में वापस भक्तों वितरण कर देते हैं बाबा ने सैकड़ों साल पहले यहां नाड़ी के किनारे पर जीवित समाधि ली थी बाबा के स्थान पर पक्का काम नहीं होता है नहीं नाड़ी पर कोई पक्का निर्माण होता है पशुपालक पशु बीमार होने पर बाबा के जोत से मोली (लच्छा ) को उतार कर पशु के बांध देते हैं कोई बीमारी हो ठीक हो जाती है ऐसा है विश्वास का धाम उल्लेखनीय है कि जब जानवरो में लम्पी बिमारी आई थी बाबा के क्षेत्र में इस बीमारी का असर नगण्य था एकादशी पर मेला लगता है महिलाएं पुरुषों द्वारा खरीददारी की जाती है अनेकों सवामणी श्रद्धालु अपनी मनौती पूरी होने पर करते हैं दाईं नदी किनारे स्थित है धाम जावला सुरजपुरा गणेशपुरा के ग्रामीण श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहते हैं ।