एड्स से लड़ने की नई दिशा: युवाओं मे जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
Oplus_16908288
बिजयनगर 01 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर मे 1 दिसंबर को रेड रिब्बन क्लब के तत्वाधान मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य एचआईवी, एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके प्रभावों को कम करना था।
इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बीसीए के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स के कारण, लक्षण और रोकथाम के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस नाटक ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया और उन्हें इस बीमारी के प्रति संवेदनशील बनाया। बीबीए और बीकॉम के विद्यार्थियों ने एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने एचआईवी/एड्स के फैलाव, बचाव और इसके लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद एक प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवालों के जवाब पाए। बीए के विद्यार्थियों ने खेल के माध्यम से एचआईवी/एड्स से सतर्क रहने के बारे में लोगों को जागरूक किया।
इस अनोखे तरीके से विद्यार्थियों ने इस गंभीर विषय को मजेदार और समझने योग्य बनाया। विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने आकर्षक पोस्टर बनाकर एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। छात्रों ने गतिविधियों के माध्यम से समाज में फैले एड्स (AIDS) से संबंधित भ्रांतियों/गलतफहमियों को दूर करने/मिटाने का प्रयास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने कहा, “एचआईवी/एड्स एक गंभीर बीमारी है, लेकिन जागरूकता और सही जानकारी से हम इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं। हमें समाज में भेदभाव को दूर करना होगा और पीड़ितों का समर्थन करना होगा।” इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।