सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र के गोयला में BLO को किया सम्मानित
गोयला 30 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम गोयला में विशेष गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम (SIR) में भाग संख्या 25 में बी एल ओ दिनेश कुमार द्वारा 100% कार्य पूर्ण कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया इस परगोयला के ग्रामीणों औम सिंह राठौड़ गोयला हरदयाल रेगर सुरेंद्र जांगिड़ खुम्म चंद रेगर पिरु खटीक रामरतन भाटी पृथ्वी बन्ना मोहन लाल कुम्हार नोरत मल तेज पाल सिंह राठौड़ नरेगा सहायक शिवराज रेगर त्रिलोक चंद सहित कई अन्य ने बी एल ओ दिनेश कुमार का माल्यार्पण कर इस कार्य के लिए सम्मान किया औम सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों से इस कार्यक्रम में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील करते हुए मतदाता सूची की महत्ता बताई।
