गोरधा पहुँचकर तहसीलदार ने लिया विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का लिया जायज़ा
कुशायता,30 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ने ग्राम पंचायत गोरधा, पिपलाज, मेहरूकला, सदारा में सहित विभिन्न सेक्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोरधा मुख्यालय के भाग संख्या 266 एवं 267 का औचक निरीक्षण कर मैपिंग कार्य एवं परीगणना प्रपत्रों की प्रगति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार वैष्णव ने सेक्टर सुपरवाइजरों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का डेटा संकलन, परीगणना प्रपत्रों की पूर्ति तथा मैपिंग कार्य को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को पूरी गंभीरता, शुद्धता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान गिरदावर सत्यनारायण मिश्रा, कनिष्ठ सहायक विनोद सेन (उपखंड कार्यालय सावर), बीएलओ गोपाल मीणा (भाग 266), बीएलओ घीसा लाल मीणा (भाग 267) एवं सुपरवाइजर अनिल कुमार जैन, मुकेश कुमार जांगिड़, हरि सिंह मीणा आदि उपस्थित रहे।
