2 December 2025

मानवता की मिसाल: लियो क्लब बिजयनगर रॉयल ने पेश किया सेवा का अनूठा नजारा भीमलत के प्रांगण में ‘शिक्षा और सुरक्षा’ का महाकुंभ,

0
Screenshot_2025-11-30-14-53-26-48_7352322957d4404136654ef4adb64504
  • 100 से अधिक स्वेटर और 270 स्टेशनरी किट पाकर खिले बच्चों के चेहरे

बिजयनगर 30 नवम्बर(केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) “नर सेवा ही नारायण सेवा है” — इस मूलमंत्र को अपने कर्मों से सार्थक करते हुए, लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के अध्यक्ष अमित बडोला एवम् सचिव मोहित पाटोदी तथा मीडिया प्रभारी पवन बोहरा ने सेवा के क्षेत्र में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है। सर्दी की बढ़ती ठिठुरन के बीच, मानवता की गर्माहट का एहसास कराते हुए क्लब द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीमलत में एक विशाल सेवा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कड़ाके की सर्दी से सुरक्षा प्रदान करना और उनकी शिक्षा की अलख को जगाए रखना था। इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के 100 से अधिक जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाले स्वेटर वितरित किए गए। नए और गर्म स्वेटर पाते ही नन्हे-मुन्नों के चेहरे पर जो अलौकिक मुस्कान बिखरी, उसने वहां मौजूद हर सदस्य के हृदय को स्पर्श कर लिया। इसके अतिरिक्त, शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन बढ़ाते हुए 270 बच्चों को पेन, पेंसिल और कॉपी (स्टेशनरी किट) वितरित की गईं, ताकि साधनों के अभाव में किसी भी बच्चे की पढ़ाई न रुके। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में जोन चेयरमैन लायन राजकुमार बिंदल की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने ओजस्वी उद्बोधन में श्री बिंदल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहां:“सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। शिक्षा ही वह एकमात्र अस्त्र है जिससे आप अपना भविष्य संवार सकते हैं। आप सभी को पढ़ाई में ‘अव्वल’ रहना है और सुविधाओं का सदुपयोग कर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करना है।”


कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लियो दीपक लोढ़ा, लिओ उत्सव कोठारी तथा लिओ उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस एकजुटता और समर्पण के प्रतीक इस विशाल आयोजन की सफलता के पीछे लियो और लायंस साथियों की एकजुटता स्पष्ट दिखाई दी। कार्यक्रम मेंलियो डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अमित लोढ़ा, लियो कन्वीनर अनिल भंडारी, लियो डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष शुभम छाजेड़ उपस्थित थे साथ मे लायंस क्लब और लियो क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी उपस्थिति से इस सेवा कार्य को भव्यता प्रदान की। विद्यालय प्रधानाचार्य और स्टाफ ने भी लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के इस अद्वितीय सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page