सरवाड़ तहसील गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम को समय पूर्व शत-प्रतिशत पूर्ण कर अपने कुशल नेतृत्व और कर्तव्य निष्ठा का लोहा मनाया
सरवाड़ 29 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह )सरवाड़ तहसील गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम को समय पूर्व शत-प्रतिशत पूर्ण कर तहसीलदार बंटी सिंह राजपूत ने अपने कुशल नेतृत्व और कर्तव्य निष्ठा का लोहा पूरे राजस्थान का लोहा पूरे राजस्थान में मनवाया आपने कार्य की सफलता के लिए कुशल योजना बनाई जिसमें बीएलओ को मदद के लिए बी एल ओ को सहायक पटवारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और राजिविका को लगा कर ये विश्वास दूं कि आप ही उक्त कार्य के लिए अकेले नहीं है आपकी कार्यशैली में प्रमुख कड़ी सुपरवाइजर थे जो प्रतिदिन आठ बजे की वीसी में अपने प्रतिदिन की कार्ययोजना सुनाते और आपके अनुभव के निर्देश प्राप्त करते किसी भी हाल में नौ बजे फील्ड में पहुंच कर बीएलओ के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते दस बजे स्वयं अपनी टीम के साथ फील्ड में पहुंच कर बी एल ओ टीम को प्रोत्साहित करते आप की कार्यशैली इतनी जबरदस्त थी कि आप अपने सरल स्वभाव निष्ठावान जुझारू विन्रम व्यक्तित्व से सभी का सम्मान जीत लिया जिसके परिणामस्वरूप पूरी टीम अपने अधिकारी के सम्मान में कार्य पूर्ति में जुट गए आप के पास समर्पित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी केकड़ी और सरवाड़ का भी दायित्व है जो सभी निष्ठा और गुणवत्ता से पूर्ण किए जब राष्ट्रीय कार्य की आई आपने अपना शत-प्रतिशत देने के लिए रात्रि चौपाल की जिसमें तहसीलदार के साथ पूरी टीम रही चाहे भील बस्ती सरवाड़ हो या गांव का बूथ और शत-प्रतिशत पूर्ण किया।
