भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित युवा प्रखर प्रतियोगिता में प्राज्ञ महाविद्यालय का शानदार प्रदर्शन
बिजयनगर 29 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) शहर के श्री प्राज्ञ महाविद्यालय,के विद्यार्थियों ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित युवा प्रखर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थी पीयूष कुमार ने प्रभावशाली वक्तृत्व के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।वाद–विवाद प्रतियोगिता में भी महाविद्यालय ने अपना दबदबा बनाए रखा—विपक्ष में माही छाजेड़ ने शानदार प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।पक्ष में अभिषेक चौधरी ने उत्कृष्ट तर्क-वितर्क प्रस्तुत कर तृतीय स्थान हासिल किया।विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट सामूहिक प्रदर्शन के आधार पर ऑल ओवर रैंकिंग में श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, विजयनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जो संस्थान के लिए गर्व का विषय है।महाविद्यालय परिवार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
