पूर्व केबिनेट चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने किसानों के खाद की समस्या को लेकर कृषि मंत्री से बात की
सरवाड़ 29 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़ ) केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूर्व केबिनेट चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से तामिलनाडु से दूरभाष पर बात कर केकड़ी क्षेत्र के किसानों को 24 घंटे में खाद उपलब्ध करवाने की मांग रखी।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरवाड़ अध्यक्ष डॉ श्याम लाल बैरवा ने बताया कि डॉ रघु शर्मा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व में भी अपनी मांग सरकार तक पहुंचाते रहे हैं उनके अथक प्रयास से ही केकड़ी को शीघ्र ही 500 टन यूरिया खाद उपलब्ध होने वाला है जिससे किसानों को समस्या से राहत मिलेगी।