ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिनाय द्वारा बीएलए – 2 की बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरधारी लाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई संपन्न
भिनाय 29 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) शनिवार को मिश्रा गार्डन-भिनाय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिनाय द्वारा बीएलए – 2 की बैठक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरधारी लाल गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारी लाल गुर्जर ने सभी बीएलए को एस आई आर से जुड़े नवीनतम दिशा निर्देश, बूथ प्रबंधन, मतदाता संपर्क रणनीति एवं संगठन की जमीनी तैयारी पर विस्तृत चर्चा की एवं सभी बीएलए को प्रशिक्षण भी दिया। साथ ही वर्तमान स्थिति में संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाए रखने हेतु भी प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण शिविर को पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विजय धाभाई, कैलाश मिश्रा, नंदकिशोर शर्मा, हेमेंद्र बारोठिया ने भी संबोधित किया एवं सभी बीएलए को सभी मतदाता का निर्वाचन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आह्वान किया। इस दौरान देवलियां कलां मंडल अध्यक्ष मनीष सुकरिया, बांदनवाड़ा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र बारोठीया, गोमाराम चौधरी, कमला शर्मा, रामलाल वैष्णव,द्वारका गुर्जर, इस्माईल खान, शिवराज बैरवा, छोटू लाल रैगर, सुरेश शर्मा, तेजेन्द्र सिंह राठौड़, लक्ष्मण गुर्जर, नारायण प्रजापत, धर्मीचंद सैन, आशीष गंगवाल, रामदेव गुर्जर, भागचंद मिश्रा, सुरेश सोनी, आदि मौजूद थे।