पुलिस थाना सावर की प्रभावी कार्यवाही मार्बल माइन्स से बिजली की केबल चोरी कर फरार हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार
सावर 28 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) पुलिस अधीक्षक महोदया अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) द्वारा चोरी की वारदातो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर श्री शोराज मल मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा श्री हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी की वारदात में लिप्त अपराधियों की धरपकड हेतू मय थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा उप निरीक्षक पुलिस थाना सावर के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए प्रकरण संख्या 214/2025 धारा 303(2),60 (ए) भारतीय न्याय संहिता पुलिस थाना सावर में अभियुक्तगण 01. सीताराम कहार, 02. गोरधन कहार, 03. मुकेश कहार को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरण-
प्रार्थी श्री रामनिवास पुत्र सोनाराम जाति जाट उम्र 44 वर्ष निवासी मेहरासी थाना पीलवा जिला कुचामन-डीडवाना ने रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं दिनांक 15/11/2025 को गांव से गोविन्दपुरा आया एवं देखा तो माईन्स के अन्दर करीबन 400 मिमज केबल जो रखी हुई थी। मुझे नजर नही आई। आसपास मालुमात की व चौकीदार छोटूलाल मीणा से पुछा तो बताया की सावर के सीताराम व सुनिल को अकसर घुमते हुए देखा है हमे शंका है कि उक्त केबल चोरी सीताराम कहार व सुनिल कहार ने की होगी। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 214/2025 धारा 303 (2), 60 (ए) भा० न्याय सं० में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए एवं चोरी बढती वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए मय थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने आसुचना संकलन कर तकनीकी मदद से आरोपीयो को पकडने का पुरजोर प्रयास किया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास करके अभियुक्तगण 01. सीताराम कहार पुत्र जगन्नाथ कहार जाति कहार उम्र 29 वर्ष निवासी शाहपुरा गेट सावर पुलिस थाना सावर जिला अजमेर, 02. गोरधन कहार पुत्र भगवान जाति कहार उम्र 19 वर्ष 10 माह जाति कहार उम्र 29 वर्ष निवासी शाहपुरा गेट के बाहर सावर पुलिस थाना सावर जिला अजमेर, 03. मुकेश कहार पुत्र कैलाश कहार जाति कहार उम्र 20 वर्ष जाति कहार निवासी शाहपुरा गेट मेहरूकलां रोड सावर पुलिस थाना सावर जिला अजमेर को डिटेन पर गहनता से अनुसंधान किया गया।
प्रकरण में अभियुक्तगण
01. सीताराम कहार, 02. गोरधन कहार, 03. मुकेश कहार से गहनता से अनुसंधान करने पर दो अन्य अभियुक्त 01. सुनील कहार, 02. प्रधान भील निवासीगण सावर द्वारा भी बिजली की केबल चोरी करना सामने आया। हर पांचो अभियुक्तगण रात के समय पंचमुखी मार्बल माइन्स गोविन्दपुरा से बिजली की केबल चोरी करके खारी नदी के किनारे जंगल में आग से केबल को जलाकर केवल तांबा को निकालकर बेचना अनुसंधान से सामने आया। अभियुक्त सीताराम कहार, मुकेश कहार के विरूद्ध पुर्व में प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में अभियुक्तगण 01. सीताराम कहार, 02. गोरधन कहार, 03. मुकेश कहार पुलिस अभिरक्षा है। जिनसे गहनता से अनुसंधान जारी है। शेष फरार अभियुक्तगणो की तलाश जारी है।
कार्यवाही टीम में इनकी रही भूमिका
- श्री बनवारी लाल मीणा उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सावर जिला अजमेर।
- श्री राजेन्द्र स०उ०नि० पुलिस थाना सावर जिला अजमेर।
- श्री शिवप्रकाश कानि. 1951 पुलिस थाना सावर जिला अजमेर।
- श्री प्रदीप कानि 2736 पुलिस थाना सावर जिला अजमेर। (विशेष योगदान)
- श्री विजय कानि 2926 पुलिस थाना सावर जिला अजमेर। (विशेष योगदान)
- श्री रामेश्वर गिरी कानि 2425 पुलिस थाना सावर जिला अजमेर। (विशेष योगदान)