बाड़ी माता तीर्थ धाम में गीता जयंती पर होंगे विशेष कार्यक्रम
विजयनगर 28 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/संवाददाता तरनदीप सिंह)
बाड़ी माता तीर्थ धाम — गीता जयंती पर्व के पावन अवसर पर आगामी 1 दिसंबर 2025, सोमवार को श्रीमद् भागवत गीता का सामूहिक पारायण भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
इस दिव्य आयोजन में क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा एक साथ गीता के पावन अध्यायों का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में धर्म, ज्ञान और सद्भाव का संदेश फैलाना है।
आयोजक मंडल ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक महोत्सव का लाभ लेने की अपील की है।