2 December 2025

साहू सेना ब्यावर द्वारा ब्यावर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का किया स्वागत सम्मान

0
IMG-20251126-WA0025

ब्यावर/बिजयनगर 26 नवम्बर ( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ब्यावर में बुधवार को साहू सेना ब्यावर जिला कार्यकारिणी द्वारा ब्यावर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत व सम्मान किया गया।

साहू सेना ब्यावर द्वारा ब्यावर जिले में उत्कृष्ट सेवा कार्य को लेकर एक पहल की गई। जिसमें जिले में SIR के सफलतापूर्वक कार्य को लेकर ब्यावर जिला कलेक्टर कमलराम मीणा और नशामुक्त भारत अभियान को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक (IPS) रतन सिंह व जिले में बेहतर चिकित्सा सेवा को लेकर व जिले की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने में उपयोगी आभा आईडी कार्ड अभियान को लेकर जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी CMHO ब्यावर संजय गहलोत का भी स्वागत सम्मान किया गया।

इसी बीच साहू सेना द्वारा आमजन के हितों में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के निर्णय की तारीफ करते हुए CMHO ब्यावर ने साहू सेना जिला अध्यक्ष विजय नारायण साहू का भी माला साफा पहनाकर स्वागत किया और साथ ही ब्यावर शहर में नशामुक्त अभियान के तहत नशे के ऊपर बेहतरीन लगाम लगाने में एक्टिव पुलिसिंग को लेकर सिटी थाना अधिकारी ब्यावर आशुतोष पांडे का भी माला पहनाकर व मोमेंटो देकर साहू सेना ब्यावर द्वारा सम्मानित किया गया।

अधिकारियों के प्रोटोकॉल को देखते हुए नियमित कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर साहू सेना के संरक्षक बाबूलाल अजमेरा, पिंटू साहू,कैलाश शिशोदिया,पप्पू अजमेरा,साहू सेना जिला अध्यक्ष विजय नारायण साहू,(चिकित्सा प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष निलेश आसरवा,(रोजगार प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष विकास गुलानिया, जिला उपाध्यक्ष दामोदर मेहरानिया,जिला उपाध्यक्ष महावीर गहलोत,जिला महामंत्री कमल साहू (RD NEWS), जिला महामंत्री तारेश साहू,जिला कोषाध्यक्ष राजेश पंचोली,जिला सह कोषाध्यक्ष मयंक गहलोत,जिला सह सचिव लेखराज आसरवा, जिला संगठन मंत्री ओमप्रकाश आसरवा, जिला मंत्री सागर धावा,जिला मंत्री अनिल पंचोली,जिला मंत्री चंदू धावा सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page