मसूदा विधायक ने बस स्टैंड पर की प्रातःकालीन नित्य जनसुनवाई
बिजयनगर/मसूदा 26 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) मसूदा, मसूदा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत ने आज प्रातःकालीन नित्य जनसुनवाई के तहत मसूदा बस स्टैंड पर पहुंचकर आमजन व कार्यकर्ताओं की समस्याएँ सुनीं।जनसुनवाई में नगर के लोगों ने विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर विधायक को अवगत कराया, जिन पर श्री कानावत ने सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर शीघ्र समाधान का भरोसा दिया।