संविधान दिवस पर जिला न्यायालय परिसर, ब्यावर में प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
बिजयनगर 26 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ब्यावर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), ब्यावर के निर्देशानुसार दिनांक 26 नवम्बर 2025 को जिला न्यायालय परिसर, ब्यावर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारीगण एवं न्यायालय स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम में दिनेश कुमार गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ब्यावर कमल कुमार मीणा, जिला कलेक्टर, रतन सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक, एडीजे-1 डॉ. वीनु नागपाल, एडीजे-2 गिरीजा भारद्वाज, एडीजे-3 विजयप्रकाश सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमल कुमार सहित न्यायिक अधिकारीगण कोमल मोटियार, प्रवीण चौहान, पंकज सांखला, प्रवीण चौहान, मोनिका चैधरी, सतीश फनीन, हर्षित शर्मा एवं बार संघ सचिव अधिवक्ता नरेन्द्र शर्मा, सुनील कौशिक, सुनील जैन, दिनेश टेलर, नरपत सिंह, जयप्रकाश जांगिड, प्रवीण जैन, राकेश प्रजापति सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजे-3 विजयप्रकाश सोनी ने कहा कि संविधान सर्वोपरि है तथा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान की भावना, उसके आदर्शों एवं मूल्यों का पालन करे। उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में नागरिकों की भूमिका पर जोर दिया।
जिला कलेक्टर श्री कमल कुमार मीना ने संविधान दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए समानता, अधिकार एवं कर्तव्य पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना हमारा मार्गदर्शन करती है तथा हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए। बार संघ सचिव श्री नरेन्द्र शर्मा एवं व्याख्याता श्री कृष्ण गोपाल ने भी संविधान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कोमल मोटियार, एसीजेएम, ब्यावर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पुलिस स्टाफ एवं न्यायालय कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।