26 November 2025

अंडर 15 वर्षीय महिला राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी में कोमल रेगर का चयन

0
Screenshot_2025-11-26-17-27-06-21_7352322957d4404136654ef4adb64504

आसींद 26 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 15 वर्षीय महिला राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी में टेन स्क्वायर SD स्पोर्ट्स एकेडमी आसींद आसींद की कोमल रेगर का चयन हुआ है ।

टेन स्क्वायर स्पोर्ट्स एकेडमी आसींद के संचालक सुरेन्द्र कुमार व निर्मल सिंह शेखावत ने बताया कि 15 वर्षीय महिला खिलाड़ियों के ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है l एकेडमी कोच सुशील चौधरी व मनीष शर्मा ने बताया कि कोमल ऑफ स्पिनर, राइट हैंड बैट्समैन के रूप में 28 नवम्बर से राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी में भाग लेंगी ।

सरस्वती विद्यालय के संचालक गोपाल माली ने बताया कि कोमल रेगर सरस्वती विद्यालय आसींद में अध्ययनरत हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page