वैष्णव को मिली लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी
केकड़ी 24 नवम्बर ( केकड़ी पत्रिका/वरिष्ठ पत्रकार दिनेश वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुन्दर वैष्णव हरिद्वार ने केकड़ी निवासी बिरदीचन्द वैष्णव को लगातार तीसरी बार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्त किया। इनके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दक्षिण भारत के प्रभारी बुलाराम रामावत तमिलनाडु, रामावतार स्वामी आसाम, पश्चिमी भारत के प्रभारी छोटूलाल वैष्णव अहमदाबाद एवं युवा महासभा के प्रभारी महावीर वैष्णव कोयंबटूर एवं उत्तर भारत के प्रभारी लोकेश वैष्णव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मीनू वैष्णव दिल्ली को महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया।
वैष्णव की नियुक्ति पर वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी के अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा, सचिव कैलाशचन्द वैष्णव, कोषाध्यक्ष महावीरप्रसाद वैष्णव तसवारिया, ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, नारायण वैष्णव कंवरपुरा, जगदीशदास वैष्णव, गणेश वैष्णव एवं परमेश्वर टीलावत ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यह निर्णय महासभा के द्वारका गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में लिया गया। सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुन्दर वैष्णव हरिद्वार का आभार व्यक्त किया।
