भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर 5 दिसंबर को कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन का हुआ विमोचन
केकड़ी 24 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/दिनेश वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा एचडीएफसी बैंक केकड़ी एवं लॉर्ड तिरूपति महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन एचडीएफसी बैंक अजमेर रोड स्थित शाखा में किया गया। कार्यक्रम के दौरान संगठन प्रतिनिधियों, बैंक प्रबंधन और कॉलेज के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और आमजन से रक्तदान के इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की।

शाखा सचिव रामनिवास जैन ने बताया कि आगामी 5 दिसंबर को शहर के देवगांव गेट के पास ,आईसीआईसीआई बैंक के सामने स्थित अग्रवाल धर्मशाला में इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसका समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए कहा कि किसी जरूरतमंद की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता, इसलिए परिषद सभी नागरिकों को शिविर में शामिल होने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आग्रह करती है।पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा के विकास रत्न गोपाललाल वर्मा, शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत, शाखा सचिव रामनिवास जैन, कोषाध्यक्ष हीरालाल सामरिया, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चंद जैन, वरिष्ठ सदस्य अनिल राठी, नंदलाल गर्ग, महिला संयोजक अंजू विजय एवं संस्कार संयोजिका आभा बैली उपस्थित रहे।

एचडीएफसी बैंक से रवि जैन ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर, विट्ठल छिपा प्रताप नगर ब्रांच मैनेजर, निशा धारीवाल, शुभम टेलर, फिरोज खान शेख, प्रियव्रत त्रिवेदी एवं शुभम प्रजापति ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। वहीं लॉर्ड तिरूपति कॉलेज से संस्था संरक्षक डॉ. आदित्य उदयवाल, असिस्टेंट डायरेक्टर दुर्गालाल कुमावत, प्राचार्य डॉ. ज्ञानचंद और मुख्तयार मोहम्मद की विशेष उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने आगामी रक्तदान शिविर को सफल बनाने और अधिक से अधिक रक्तदाताओं को जोड़कर समाज हित में सहयोग करने का संकल्प लिया।
