धानेश्वर में माहेश्वरी समाज की बैठक संपन्न
कुशायता, 24 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) धानेश्वर फुलिया कला में श्री महेश सेवा संस्थान आम चोखला धानेश्वर में अध्यक्ष एस एन न्याती की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आर्किटेक्ट भीलवाड़ा विपुल मूंदड़ा ने बनाए गए नक्शे को विस्तृत रूप से स्पष्ट किया। अध्यक्ष ने कहा कि 27 नवंबर गुरुवार को शिव मंदिर व भवन निर्माण का शिलान्यास प्रातः 11:00 धानेश्वर में किया जाना है। उसके लिए उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने स्वीकार करते हुए सराया व आर्किटेक्ट के निर्देशानुसार चिन्हीकरण करते हुए जेसीबी से शिव मंदिर की नींव खुदवाई गई।
बैठक में संरक्षक ताराचंद हेडा, गिरधारी लाल नौलखा, रामकिशन मूंदड़ा कादेड़ा, रूपचंद पोरवाल, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सोमानी, सत्यनारायण काबरा भीमडावास, सचिव कमलेश लड्ढा, कोषाध्यक्ष बालकिशन नौलखा, सह सचिव प्रकाश तोषनीवाल, भागचंद आगीवाल, सह कोषाध्यक्ष सत्यनारायण आगीवाल, गुलाबचंद सोमानी रामपुरा, संगठन मंत्री सुरेश चंद्र पोरवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चंद्र नौलखा, द्वारका प्रसाद हेडा रामपुरा इत्यादि उपस्थित थे। संरक्षक ताराचंद हेडा ने 21 गांव के आम चोखला माहेश्वरी समाज के समस्त समाज बंधुओ को 27 नवंबर को शुभ कार्य में सभी को आमंत्रित करते हुए कहा कि सभी भामाशाहों के हाथ से शिलान्यास किया जाए तो भवन का निर्माण शीघ्र होगा। सचिव कमलेश लड्ढा ने सभी का आभार प्रकट किया।
