छोटा लांबा की लक्षिता मेघवंशी का एमबीबीएस में चयन होने पर समाजबंधुओ ने किया अभिनंदन
अराई 24 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) नीट परीक्षा की तीसरी सूची में छोटा लाम्बा की प्रतिभाशाली छात्रा लक्षिता पुत्री श्रीराम मेघवंशी का एमबीबीएस में चयन होने पर समाजबंधुओं ने अभिनंदन किया। मेघवंशी समाज बयालीसा गांव थान अरांई समिति के गोपाल मेघवंशी, भागचंद बोरागड़ा, गोपाल बोरागड़ा, कल्याणमल मेघवंशी, पूसाराम सोगाण, आत्माराम मेघवंशी, नंदा मेघवंशी, अमराराम मेघवंशी, भागचंद मेघवंशी, विश्राम, हरकरण, नौरता मेघवंशी सहित समाजबंधुओं ने बालिका लक्षिता को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर हौसला अफजाई की।

कल्याण मेघवंशी ने बताया कि लक्षिता का चयन आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर में हुआ है। उन्होंने बताया कि लक्षिता ने कठिन परिश्रम, लगन और निरंतर अध्ययन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, जो क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।