26 November 2025

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहात जिलाध्यक्ष डॉ. विकास चौधरी का स्वागत किया

0
IMG-20251124-WA0027

अराई 24 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर)कांग्रेस के नव नियुक्त अजमेर ग्रामीण जिलाध्यक्ष डॉ. विकास चौधरी के स्वागत में सोमवार को अरांई क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणजनों ने बड़गांव टोल प्लाज़ा पहुँचकर अभिनंदन किया। अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष रसीद मोहम्मद भोगादीत, शिवराज चुरनिया, कैलाश सेन गोठियाना, हनुमान गोरेली, भँवर गोपाल, उस्मान खान पचीपला, जसराज डाबला, जगदीश जाट मंडावरिया, पंकज वैष्णव, उमराव डाबला, मजीद खान, भँवर लाल माली सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी व युवा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ. चौधरी का काफिला टोल प्लाज़ा पहुँचने पर साफा, माला और जयघोषों के साथ उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया। इस दौरान टोल परिसर कांग्रेस ध्वजों और कार्यकर्ताओं के नारों से गूंज उठा।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. चौधरी के जिलाध्यक्ष बनने से संगठन में नई ऊर्जा आई है और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि युवा नेतृत्व बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेगा और आने वाले पंचायतराज चुनावों में बेहतर परिणाम दिलाएगा। अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने आगामी संगठनात्मक गतिविधियों की रूपरेखा पर भी चर्चा की और एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page