26 November 2025

जिला प्रमुख पलाड़ा ने राजकीय विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर 1 करोड़ 46 लाख की राशि के 62 सार्वजनिक शौचालय किये गये स्वीकृत

0
1001163445

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

अजमेर 24 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका) जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं जिला परिषद आपके द्वार शिविरों के दौरान, जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए एवं सार्वजनिक स्थानो पर ग्रामीणजन एवं दर्शनार्थियों के लिए सार्वजनिक शौचालयो की मांग की गई थी।

Oplus_16908288

प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्रमुख द्वारा अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ ग्राम पंचायत एकलसिंहा के ग्राम एकलसिंहा, हियालिया, बनेडिया, बालापुरा, ढ़ाणी, झबरकिया के, ग्राम पंचायत गुढ़ाखुर्द के ग्राम गुढ़ाखुर्द, गुढ़ाकलां, पांडोलाई, बगराई, खेड़़ी के, ग्राम पंचायत करांटी के ग्राम करांटी, प्रतापपुरा, गोवलिया, खेड़ी, गोपालपुरा, गोरधनपुरा, दौलतपुरा के, ग्राम पंचायत राताकोट के ग्राम राताकोट, झीपियां के, ग्राम पंचायत बडली के ग्राम बडली के, ग्राम पंचायत देवलियाकलां के ग्राम देवलियाकलां, माता जी का खेडा के, ग्राम पंचायत लामगरा के ग्राम लामगरा, बडला खेडा, उदयपुर खेडा, भैरू खेडा, निमेडा, गनाहेडा के, ग्राम पंचायत सिंगावल के ग्राम सिंगावल, मथानिया, खटानो का खेडा के, ग्राम पंचायत नान्दसी के ग्राम नान्दसी, कुरथल, काचरिया के, ग्राम पंचायत पडांगा के ग्राम पडांगा, अर्जुनपुरा, सवाईपुरा के, ग्राम पंचायत देवपुरा के ग्राम रूपपुरा, मोतीपुरा, अमरगढ, देवपुरा, रामपुरा, गज्ज्जानाडी के राजकीय विद्यालय में, ग्राम पंचायत बान्दरसिन्दरी के ग्राम बान्दरसिन्दरी में गौशाला के पास, ग्राम पंचायत बाड़ी के ग्राम बाड़ी माता मन्दिर के पास, ग्राम पंचायत कानस के ग्राम होकरा में स्कूल के पास, ग्राम पंचायत नान्द के ग्राम नान्द में धर्मशाला के पास, ग्राम पंचायत अंराई के ग्राम अंराई में छात्रावास में, ग्राम पंचायत जेठाना के ग्राम जेठाना आदर्श विद्या मन्दिर में, ग्राम पंचायत कडै़ल के धर्मशाला के पास, ग्राम पंचायत कडै़ल के रेबारी मौहल्ला में, ग्राम पंचायत कडै़ल के नारायण सिंह जी के खेत से सत्यनारायण सिंह जी के खेत के आगे तक नाला कार्य, ग्राम पंचायत कडै़ल के बस्ती गढ़ के अंदर नवनिर्मित सामुदायिक भवन में, ग्राम पंचायत देवमाली के ग्राम देवमाली में, ग्राम पंचायत सुरसुरा के ग्राम सुरसुरा में, ग्राम पंचायत कडैल के ग्राम गुढ़ा में, ग्राम पंचायत खरवा के ग्राम खरवा के में, ग्राम पंचायत कडैल के ग्राम रेवत में, ग्राम पंचायत टांकावास के ग्राम टांकावास में, ग्राम पंचायत भांवता में धर्मशाला के पास 1 करोड़ 46 लाख रू. के सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत किये गये।

जिला प्रमुख द्वारा स्वीकृति का उद्धेश्य राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सुविधा व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना एवं जिलें में ऐसे सार्वजनिक स्थान जहां पर पूरे राजस्थान से पर्यटक व भक्त आते है को सुविधा उपलब्ध कराना रहा है साथ ही हर गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी में स्वच्छता परिसरों का निर्माण करना है। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page