जयपुर से भीलवाड़ा शादी में जाते वक्त हुआ कार हादसा, ओवर स्पीड ने ली एक कि जान
बांदनवाड़ा 24 नवम्बर( केकड़ी पत्रिका/ चंद्र प्रकाश टेलर) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम झडवासा NH 48 हाईवे पर रात 10बजे तेज स्पीड से जयपुर की तरफ से आ रही मारुति सुजुकी कार Rj45CZ6181 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी भारी लोहे की रेलिंग से जा टकराई सूचना मिलते ही नसीराबाद सदर थाना उप निरीक्षक सजीव कुमार व अन्य साथी घटना स्थल पर पहुंचे और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के लोगों की मदद से हाईवे को सुचारू रूप से संचालित किया।जिसके चलते कार पलटी और मोके पर ही एक की मौत हो गई और चार लोग जख्मी हालत में घायल हो गए बताया जा रहा है कि यह सभी साथी चितौड़ किसी शादी में जा रहे थे और जिनका रास्ते में ही एक्सीडेंट हो गया जिन्हें हाइवे पैट्रोलिंग टीम के रुट सुपरवाइजर मुकेश गुर्जर व उनकी टीम ने मृतक व घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । उसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय JLN अजमेर रेफर कर दिया गया ।