कुशायता–गोरधा–पिपलाज क्षेत्र में यूरिया खाद का टोटा,किसान परेशान
कुशायता 24 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका) हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता, गोरधा एवं पिपलाज क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की भारी कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। फसलों की पिलाई का समय होने के बावजूद किसानों को आवश्यक यूरिया उपलब्ध नहीं होने से उन्हें दर–दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं।
किसान हो रहे है परेशान
गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति पर लगातार कई दिनों से किसान चक्कर काट रहे हैं, लेकिन यूरिया के अभाव में उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। समिति पर पहुंचे उपाध्यक्ष गोपाल मीणा, पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा, भवानीराम मीणा, हेमराज दरोगा, रामेश्वर दरोगा, ओमप्रकाश मीणा, रवी वैष्णव, रमेश सेन, रणजीत कुमावत, देवकिशन गुर्जर, मानसिंह मीणा, मेवालाल मीणा, मुलचंद बलाई, महावीर मीणा, भोलू मीणा, शिवराज मीणा, मोहन बलाई रमेश सेन सहित कई किसानों ने बताया कि वह कई दिनों से समिति का रुख कर रहे हैं, मगर यूरिया नहीं मिलने से खेतों में पिलाई का कार्य अटक गया है।किसानों का कहना है कि फसलों के महत्वपूर्ण चरण पर यूरिया की कमी ने उनकी मेहनत पर पानी फेरने जैसा हाल कर दिया है। यदि समय पर खाद नहीं मिली तो उत्पादन पर भी भारी असर पड़ेगा।
किसानो की मांग
यूरिया खाद की आपूर्ति में देरी से किसान गंभीर संकट में हैं।फसलों की पिलाई का समय होने के बावजूद यूरिया उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान व असहाय महसूस कर रहे हैं।किसान मांग कर रहे हैं कि प्रशासन व कृषि विभाग तत्काल हस्तक्षेप करते हुए गोरधा समिति पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करवाए, ताकि रबी फसलों की पिलाई समय पर पूरी हो सके।-
