उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में बिजयनगर की बड़ी उपलब्धि दूसरे दिन घर-घर पहुंची स्वास्थ्य टीम,
- 1108 बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक अब तक कुल 5256 बच्चों को दी जा चुकी है दवा
बिजयनगर 24 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका तरनदीप सिंह) उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन आज बिजयनगर में वैक्सीनेटरों की टीमों ने घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। आज 1108 बच्चों को दवा पिलाई गई, जबकि अभियान के दौरान अब तक कुल 5256 बच्चों को खुराक दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग का स्पष्ट लक्ष्य है कि किसी भी बच्चे को पोलियो की खुराक से वंचित न रहने दिया जाए।कस्बे के रेलवे स्टेशन और 27 मिल बस स्टैंड पर बनाए गए स्थायी पोलियो बूथ पूरे तीन दिनों तक संचालित रहेंगे, जहां प्रतिदिन बच्चों को दवा पिलाई जा रही है।बिजयनगर में स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में यह अभियान बेहद प्रभावी साबित हो रहा है।
