सरकार के निर्देश पर बिजयनगर में उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
बिजयनगर 23 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका तरनदीप सिंह) शहर ममें राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ सरकार के निर्देश पर बिजयनगर में उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत18 बूथों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वैक्सीनेशन शुरू 72 वैक्सीनेटर बच्चों को पिला रहे पोलियो की खुराकबिजयनगर संवाददाता तरनदीप सिंह बिजयनगर में आज उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
उप जिला चिकित्सालय स्थित मुख्य पोलियो बूथ पर नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती अनिता मेवाड़ा, भाजपा बिजयनगर मंडल अध्यक्ष श्री अमित मोदी तथा क्षेत्रीय पार्षद श्री मनोहर कोगटा ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की।अभियान के लिए नगर में 18 बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां 72 वैक्सीनेटर छोटे बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने में जुटे हैं। उद्देश्य: शत-प्रतिशत पोलियो उन्मूलन के लक्ष्य को मजबूत करना।
