पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में रविवार को एनसीसी कैडेट्स के द्वारा एनसीसी दिवस बड़े जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
केकड़ी 23 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में रविवार को एनसीसी कैडेट्स के द्वारा एनसीसी दिवस बड़े जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।प्रधानाचार्य गोपाल लाल रैगर ने बताया कि 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी अजमेर के कमान अधिकारी अजय दाधीच के नेतृत्व में स्थानीय विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर हरिराम दरोगा और एनसीसी कैडेट्स के द्वारा एनसीसी दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जिसमें ऑपरेशन सिंदूर , एनसीसी फ्लैग और देशभक्ति से संबंधित एनसीसी कैडेट्स द्वारा पेंटिंग बनाई गई।

इस दौरान एनसीसी कैडेट्स में अनुशासन ,उत्साह और देश सेवा के प्रति प्रेम झलक रहा था। एनसीसी ऑफिसर हरिराम दरोगा ने कैडेट्स को देश सेवा के प्रति संबोधित किया और बताया कि एनसीसी की स्थापना भारत में 15 जुलाई, 1948 को राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम, 1948 के तहत हुई थी जिसमें एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों के बीच अनुशासन, चरित्र, भाईचारे, साहसिक कार्य की भावना और निस्वार्थ सेवा की संकल्पना विकसित करना है। इतना ही नहीं, इसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों को जगाना भी है, जो भी करियर चुनते हैं, वे राष्ट्र की सेवा करेंगे। अंत में एनसीसी सॉन्ग के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को देशप्रेम की भावना के प्रति जागरूक किया।
