पतंजलि योगपीठ के पांच दिवसीय मुख्य योग शिक्षिका प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु शिक्षिकाओं का एक दल पहुंचा हरिद्वार
ब्यावर 23 नवम्बर ( केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) मुख्य योग शिक्षिका प्रशिक्षण शिविर योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के पावन सानिध्य में पतंजलि योगपीठ मुख्यालय हरिद्वार में आयोजित पांच दिवसीय 23 नवंबर से 27 नवंबर तक मुख्य योग शिक्षिका प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु ब्यावर जिला महिला पतंजलि योग समिति ब्यावर की जिला प्रभारी जसमीत कौर सलूजा के नेतृत्व में ब्यावर शहर तथा ब्यावर की तहसीलों से सहयोग शिक्षिकाओं का एक दल जिसमें शकुंतला चौहान, तनीषा चौहान, मंजू जोधावत , हर्षिता सालवी, विजयलक्ष्मी कुमावत, मधु कुमावत सम्मिलित है, मुख्य योग शिक्षिका प्रशिक्षण हेतु पतंजलि वैलनेस सेंटर हरिद्वार पहुंचा यहां उन्हें महिला पतंजलि योग समिति मुख्य केंद्रीय प्रभारी पूज्य दीदी मां साध्वी डॉ. देवप्रिया जी के निर्देशन में गहन प्रशिक्षण के बाद परम पूज्य स्वामी जी तथा परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा !