अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण
- बीएलओ व सुपरवाइजर को समयबद्ध प्रशिक्षण पूरा करने के निर्देश
मसूदा 23 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के अंतर्गत अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्यावर ब्रह्म लाल जाट ने आज क्षेत्र के राताकोट, दौलतपुरा, सथाना, बाड़ी सहित विजयनगर शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर किए जा रहे कार्यों की प्रगति जानी तथा बीएलओ एवं सुपरवाइजरों द्वारा पूर्ण किए जा रहे फॉर्म संकलन, घर-घर सत्यापन एवं डाटा मिलान जैसी गतिविधियों की समीक्षा की।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से, शत-प्रतिशत सटीकता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी को जिम्मेदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करना आवश्यक है। जाट ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए टीम भावना से कार्य करने की सलाह दी।
