मसूदा में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत ने दिलाया स्वस्थ भविष्य का संकल्प
बिजयनगर/मसूदा 23 नवम्बर ( केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूती देते हुए आज मसूदा में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। मसूदा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत ने बच्चों को पोलियो रोधी बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।अभियान की शुरुआत के दौरान विधायक कानावत ने कहा कि पोलियो-मुक्त भारत के लक्ष्य को बनाए रखने के लिए प्रत्येक बच्चे तक टीकाकरण पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूंद अवश्य पिलाएँ और अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।मसूदा क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।