बनेवड़ा शंकर भगवान के मंदिर पर मिनी कलश स्थापित
बांदनवाड़ा 23 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) बांदनवाड़ा अजमेर नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम बनेवडा में शिव मंदिर की गमटी का निर्माण जोरों शोरों से चल रहा है जिसके अंतर्गत गजानंद मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने रविवार सुबह शुभ 10:15 बजे शुभ मुहूर्त पर मिनी कलस स्थापित करके आगे के कार्य हेतु जल्द कार्य पूर्ण करने हेतु गमटी निर्माण करने वाले रामपुरॉ बंधु शुभकामनाओं के साथ विधिवत अक्षत रोली सभी के हाथों से मिनी कलस की स्थापना की।
इस मौके पर कमेटी एवं गांव के सदस्य नाथु गिरी भंवर सिंह राठौड़ श्याम सिंह राज रूपेंद्र सिंह शेर सिंह कृष्णा सोनी कुशाल सिंह जितेंद्र सिंह सोनी मौजूद रहे।