बच्चों ने गटकी दो बूंद, जिंदगी की पोलियो खुराक
अराई 23 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अरांई में प्रशासक रामस्वरूप नायक और भाजपा मंडल महामंत्री जतन चौधरी ने शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. विनय मित्तल ने बताया कि अभियान के पहले दिन कुल 914 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
उन्होंने बताया कि पोलियो से बचाव के लिए यह दवा बेहद जरूरी है, जिससे बच्चों को आजीवन अपंगता से बचाया जा सकता है। डॉ. मित्तल ने बताया कि सोमवार, मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को दवा पिलाएंगी जो रविवार को केंद्र तक नहीं पहुंच सके। इसके लिए मोबाइल टीमें क्षेत्र के हर मोहल्ले, गांव और ढाणी में भ्रमण करेंगी।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों को अवश्य दवा पिलाएं और इस अभियान को सफल बनाएं। पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अरांई में स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टाफ और स्थानीय स्वयंसेवक भी सक्रिय रहे। डॉ मित्तल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। अभियान आने वाले दो दिनों तक चलाया जाएगा ताकि शत-प्रतिशत बच्चों तक दवा पहुंच सके।