पल्स पोलियो महाअभियान के अंतर्गत आज पिलाई जाएगी 05 वर्ष तक आयु के बच्चों को पोलियो खुराक
सावर 23 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत रविवार को ग्राम पंचायत गोरधा व आसपास के क्षेत्रों में 0 से 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरधा के डॉक्टर राजेंद्र बाजिया ने बताया कि रविवार को सभी टीकाकरण बूथों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहाँ पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान सम्पूर्ण क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत कुशायता, बिसुदनी, कुशायता का झोपड़ा, सूरजपुरा, कीडवा का झोपड़ा, गोरधा, सोकिया का खेड़ा, पिपलाज, चिकलिया, बनेडिया, मोटालाव, लोधा का झोपड़ा, उदयसागार सहित आसपास के सभी गांवों में रविवार को पल्स पोलियो की दवाई बच्चों को पिलाई जाएगी।इसके अतिरिक्त सोमवार एवं मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाएँगी, ताकि कोई भी बच्चा छूट न पाए। वर्तमान में अभियान की तैयारियाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोर-शोर से की जा रही हैं।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान के अंतर्गत रविवार को 0 से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को डॉक्टर ए एन एम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका आंगनबाड़ी साथिन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रविवार को पल्स पोलियो महा अभियान के अंतर्गत रविवार को जीरो से 5 वर्ष के कम आयु के बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी।