राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान : कुशायता क्षेत्र में 0–5 वर्ष के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक
कुशायता 23 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत रविवार को ग्राम पंचायत कुशायता पिपलाज गोरधा एवं इसके आसपास के सभी गांवों में 0 से 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरधा के प्रभारी डॉ. राजेंद्र बाजिया ने बताया रविवार को सभी टीकाकरण बूथों पर विशेष कैंप लगाए गए, जहाँ पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक दी गई।
यह अभियान पूरे क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पल्स पोलियो महा अभियान के तहत कुशायता, बिसुदनी, कुशायता का झोपड़ा, सूरजपुरा, कीडवा का झोपड़ा, गोरधा, सोकिया का खेड़ा, पिपलाज, चिकलिया, बनेडिया, मोटालाव, लोधा का झोपड़ा, उदयसागर सहित सभी गांवों में रविवार को टीमें सक्रिय रहीं और बच्चों को खुराक पिलाई गई।सावर बीसीएमओ डॉ. राजेश गुप्ता का ओचक निरीक्षणरविवार दोपहर 12:30 बजे सावर बीसीएमओ डॉ. राजेश गुप्ता ने ग्राम पंचायत गोरधा क्षेत्र के सोकिया का खेडा चार भुजा मन्दिर वाले मोहल्ला रवि वैष्णव के मकान पर पोलियो बूथ पर पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने टीकाकरण व्यवस्था की समीक्षा की और उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बी सीएमओ डॉ. राजेश गुप्ता ने अभिभावकों से अपील की कि पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ अवश्य पिलाएँ। उन्होंने बताया कि भारत में पिछले 14 वर्षों से पोलियो का एक भी नया केस सामने नहीं आया है और देश को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है। पड़ोसी देशों में अब भी पोलियो संक्रमण के मामले मिल रहे हैं, इसलिए प्रदेश में यह अभियान पूर्ण सतर्कता के साथ चलाया जा रहा है।टीमें सोमवार और मंगलवार को करेंगी घर-घर दौरास्वास्थ्य विभाग की टीमें सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी, जो किसी कारणवश रविवार को बूथ तक नहीं पहुँच पाए।

डॉक्टर, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। गोरधा में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा 75 राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा 90 कीडवा का झोपडा 110 लोधा का झोपडा 60 गोरधा द्वितीय 50 कुशायता का झोपडा 85 बिसुदनी आगनबाडी केन्द्र बिसुदनी द्वितीय 51 आंगनबाड़ी केंद्र सूरजपुरा 60 कुशायता बुथ प्रथम मे 70 को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई है।
कंपाउंडर बसंत कुमावत कंपाउंडर विजय मीणा ए एन एम लीला मीणा आशा सहयोगिनी मंजू देवी बलाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वितीय गोरधा किस्मत देवी सेन आशा सहयोगिनी रामराशि वैष्णव सुपरवाइजर शीला मीणा राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा ए एन एम प्रिया मीणा आशा सहयोगिनी माया लोहार आंगनबाड़ी केंद्र कीडवा का झोपडा कार्यकर्ता शर्मा देवी मीणा आशा सहयोगिनी निर्मला मीणा आंगनबाड़ी केंद्र बिसुदनी द्वितीय आशा सहयोगिनी संतरा कहार सहायका राधा कुमारी दरोगा आदि मोजूद थे।