ब्रह्मलीन महंत पगलानंद ब्रह्मचारी महाराज उर्फ जयशंकर बाबा की 9वीं पुण्य स्मृति में मेले का हुआ आयोजन
भिनाय 23 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका चन्द्र प्रकाश टेलर) कस्बे में शनिवार को रैणगेट स्थित मेला ग्राउंड में ब्रह्मलीन महंत पगलानंद ब्रह्मचारी महाराज उर्फ जयशंकर बाबा की 9वीं पुण्य स्मृति में आयोजित मेले मे बाबा जयशंकर के भक्तो ने पूरी श्रद्धा के साथ उपस्थित होकर आस्था व्यक्त की।
जयशंकर आश्रम के व्यवस्थापक महंत पूर्णानंद ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर बाबा जयशंकर की ज्योत को बिंदौरी के साथ नगर भ्रमण कराया गया इसके बाद आश्रम परिसर में भजनों की प्रस्तुति के साथ संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ। सुंदरकांड पाठ के दौरान कलाकार हरीश रैगर बालाजी की वेशभूषा मे नृत्य करते हुये लोगो की निगाहों में आकर्षण का केंद्र रहे। प्रातः नसीराबाद से आये पंडित मातादीन शर्मा के सानिध्य में गायत्री हवन यज्ञ व ध्वजारोहण होने के साथ बाबा जयशंकर की समाधि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम शुरु हुआ।
भक्तों द्वारा पुष्पांजलि का यह दौर सुबह से देर शाम तक चलता रहा।ध्वजारोहण के पश्चात बाबा जयशंकर की शोभायात्रा मय अखाडे व भगवान शंकर की झांकी के साथ पूरे ग्राम मे निकाली गई। श्री बालाजी अखाडा फूलिया कलां के संयोजक छोटूलाल माली के नेतृत्व मे कलाकारों ने अजिबोगरीब और हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को दाद देने पर मजबूर कर दिया। शोभायात्रा के पश्चात आश्रम परिसर में चवन्नीलाल फूड प्रोडक्ट नसीराबाद की ओर भंडारा आयोजित किया, जिसे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से ग्रहण किया। वहीं मेला ग्राउंड में बच्चों के लिए झूले चकरी के साथ खिलौनो व विभिन्न तरह की खाने पीने स्टालें लगाई गई, जिसका मेलार्थियों देर रात तक भरपूर लुत्फ उठाया। मेला कार्यक्रम के दौरान महंत रघुनन्दन ब्रह्मचारी महाराज, भागवत कथावाचक पंडित शिवकांत स्वामी, जयशंकर सेवा समिति के अध्यक्ष मुरली कुमार गुर्जर, पंडित दुर्गालाल सूंठवाल, महेश गर्ग, शंभुलाल जैन, श्यामसुंदर कछोट, राकेश पारीक, डॉ. हरेश मामनानी, रामसुख गुर्जर, ताराप्रकाश जोशी, राजेन्द्र खींची, सुरेश मेवाड़ा, बृजेश सूंठवाल, ताराचंद मेवाड़ा, गजराज मेवाड़ा, हिरेंद्र गर्ग, विकास गुर्जर, विनय गुर्जर, ममता गुर्जर, रितेश शर्मा, मनोहर लाल उबाणा, पिंटू तेली, रामजीलाल दाधीच, रामप्रताप जोशी, चैनाराम महाराज, कृष्णगोपाल सूंठवाल, विनोद शर्मा, राकेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, अजय चारण, अश्विनी तिवारी, महेन्द्र तिवारी, सीताराम, गोपाल आचार्य, ललित शर्मा, ललिता शर्मा, भगवती मेवाड़ा, सुनीता खींची, भंवरलाल जीनगर, हिमांशु व्यास, तेजमल प्रजापत, पन्नालाल प्रजापत, रामधन प्रजापत, नारायण लाल जोशी, महावीर जांगिड़, रामप्रसाद माली, तेजूराम बैरवा, सुरेन्द्र गोहिल, सत्यनारायण सेन, भगवती प्रसाद वैष्णव,सांवरलाल माली, गोगा गोहिल, मदनलाल मेवाड़ा सहित कस्बे व आसपास के गांवों से आये सैकड़ो भक्तगणों ने उपस्थित होकर बाबा जयशंकर के प्रति आस्था प्रकट की।