पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ आज
- बांदनवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज बच्चों को पिलाई गई ‘दो बूंद ज़िंदगी की
बांदनवाड़ा 23 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) बांदनवाड़ा कस्बे के सरकारी चिकित्सालय में राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को राजकीय चिकित्सालय बांदनवाड़ा स्थित पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। क्षेत्र के परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने शिशुओं को “दो बूंद ज़िंदगी की” दिलाने के लिए बूथ पर पहुँचकर अभियान को सफल बनाया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि पाँच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है, जिससे उन्हें पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके। बूथ पर आए हुए अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई।अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई बच्चा बूथ पर किसी कारणवश नहीं पहुँच पाया है, तो वे घर-घर चलने वाली टीमों को खुराक अवश्य पिलाएँ और अभियान को पूर्ण सहयोग दें। इस मौके पर डॉ रामराज मीणा,राजेश मिश्रा शेर सिंह लाम्बा, मयंक जैन अजय चौधरी रामनारायण गुर्जर उमेश कमलेश जावेद नेहा शर्मा आदि उपस्थित रहे।