हरिदास जी महाराज ने बागेश्वर धाम सरकार को श्री लक्ष्मी नरसिंह महायज्ञ में पधारने का दिया आमंत्रण
कुशायता, 22 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) शनिवार को मंहत श्री हरिदास जी महाराज के नेतृत्व में मेहरूकला ने बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भेंट कर उन्हें आगामी श्री लक्ष्मी नरसिंह भगवान महायज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पधारने हेतु औपचारिक आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में आने का पूरा आश्वासन दिया। मंहत हरिदास जी महाराज के साथ भानु प्रताप सिंह शक्तावत बिसुदनी, हरि कृष्ण शास्त्री, घनश्याम दास जी महाराज सहित कई ग्रामवासी एवं भक्त मौजूद रहे।मंहत हरिदास जी महाराज ने बताया कि यह महायज्ञ क्षेत्र की धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था का प्रमुख आयोजन है, जिसमें बागेश्वर धाम सरकार की उपस्थिति से कार्यक्रम की सफलता और भी भव्य होगी।-