स्टार्टअप एक्सीलरेटर के जरिए हुए वेब एप्लिकेशन सुरक्षा मे पारंगत
बिजयनगर 22 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) पिछले दिनों 20-21 नवंबर 2025 को एआईसीटीई इनोवेशन सेंटर, जयपुर में आयोजित स्टार्टअप एक्सीलरेटर में श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर के बीसीए विभाग के 10 छात्रों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य स्टार्टअप्स और डेवलपर्स को अपनी तकनीकी क्षमताएं बढ़ाने और सुरक्षित कोडिंग तकनीक को सीखने का अवसर प्रदान करना था।
सक्षम जैन, नमन, प्राची, भूमि, लकी, यश, अभिषेक, राहुल, सलोनी और लोकेश ने इस एक्सीलरेटर में वेब एप्लिकेशन सुरक्षा के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की और स्मार्ट कोडिंग प्रैक्टिसेज सीखकर अपनी विकास प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाया। अनुभवी विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर छात्रों ने अपने कौशल को निखारा। प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने बताया, “यह आयोजन छात्रों के लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा, जिससे वे तकनीकी दुनिया में अपनी पहचान बना सकेंगे।” एआईसीटीई इनोवेशन सेंटर ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को नवाचार और तकनीकी विकास में प्रोत्साहित करता है ।