सिर्फ पढ़ाई नहीं, यह है अनुभव: छात्रों का ‘रणथंभौर विस्टा’ प्रोजेक्ट सफल
बिजयनगर 22 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) शहर के श्री प्राज्ञ महाविद्यालय के छात्र परिषद के तत्वाधान मे 45 छात्रों ने 21 नवम्बर को रणथंभोर का शैक्षिक टूर किया। यह टूर न केवल रोमांचक रहा, बल्कि छात्रों के लिए एक बेहतरीन शिक्षण अनुभव भी साबित हुआ। इस टूर के दौरान, छात्रों ने जहाजपुर का प्रसिद्ध जैनमंदिर, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल रणथंभोर का ऐतिहासिक किला, शनि मंदिर, वन्यजीव अभयारण्य (टाइगर सफारी) का भ्रमण किया। इन स्थलों ने छात्रों को आकर्षित किया और उन्हें इतिहास, संस्कृति, और प्रकृति के करीब लाया।

रणथंभोर का ऐतिहासिक किला, अपनी अद्वितीय वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध, छात्रों के लिए एक प्रमुख आकर्षण रहा। उन्होंने किले की दीवारों, बुर्जों और प्राचीन संरचनाओं को देखा, जिससे उन्हें राजस्थान के राजसी इतिहास की एक झलक मिली। इसके अलावा, वन्यजीव अभयारण्य में टाइगर सफारी के दौरान, छात्रों ने बाघ, हिरण, और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा, जो उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने बताया, “यह टूर छात्रों के लिए एक शानदार अवसर था, जिसमें उन्होंने न केवल नए ज्ञान प्राप्त किए, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण अनुभव भी हासिल किए। छात्रों ने प्रकृति और संस्कृति के साथ जुड़ने का प्रयास किया, जो शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस टूर को अक्षत लोढ़ा सचिव ,मयंक रांका पूर्व छात्र संघ सचिव ने अपने कुशल नेतृत्त्व मे योजित व क्रियान्वित किया ।