विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 शहरी क्षेत्र में बीएलओ कार्यों की समीक्षा
ब्यावर 22 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्यावर ब्रह्म लाल जाट एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हनुत सिंह द्वारा आज ब्यावर विधानसभा के शहरी क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई अधिकारियों ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक मार्गदर्शन एवं संबल प्रदान किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने फॉर्म संग्रह की स्थिति का जायजा लिया तथा स्वयं भी फॉर्म कलेक्शन में सहभागिता निभाई।उन्होंने बूथ स्तर पर उपस्थित मतदाताओं से आग्रह किया कि पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराएँ। जिन बूथों पर फॉर्म कलेक्शन की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, वहाँ प्रगति बढ़ाने और शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया गया।