रात्रि के समय घरों में घुसकर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
ब्यावर 22 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिह) महानिरीक्षक पुलिस महोदय अजमेर रेंज अजमेर राजेन्द्रसिंह आई.पी.एस. के आदेशानुसार व जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतनसिह आई०पी०एस० के निर्देशानुसार भुपेन्द्रसिह आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर व बंशीलाल पाण्डर उप अधीक्षक पुलिस, वृताधिकारी वृत रायपुर के निकटतम सुपरविजन में सम्पती सम्बधी अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मन् थानाधिकारी पुलिस थाना बर राजदिपेन्द्रसिह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में गठीत टीम द्वारा रात्रि के समय में घर में घुसकर चोरी करने वालें अपराधी को गिरफ्तार किया जिसका विवरण निम्नानुसार है।
11.मई.2025 को परिवादी सुरेन्द्र सिंह निवासी बर थाना बर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मै मेरे परिवार के साथ गांधीधाम गुजरात में रहता हूं यहां मकान किराये पर दे रखा है। दिनांक 10 व 11 की रात्री में कोई अज्ञात व्यक्ति बाहर का गेट का ताला तोडकर एव कमरो का ताले तोडकर मकान के अन्दर से एक मोटरसाईकिल मेक पल्सर RJ 36 GC 6506 एवं एक सिलाई मशीन एवं एक पानी के होद से पानी निकालने की मोटर चुराकर ले गये है।वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 93/11.05.2025 धारा 305(A),331(4)BNS 2023 दर्ज किया जाकर अनुसधांन शुरू किया गया। थाना स्तर पर एक टीम गठित की जाकर मानवीय आसुचना के आधार पर पर 20.नवम्बर.2025 को मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर चोरी हुआ माल कब्जा पुलिस लिया गया।
उक्त प्रकरण में शत प्रतिशत बरामदगी की जा चुकी है। उक्त मुलजिम से सम्पती सबंधी अपराधों में पूछताछ जारी है।चेनाराम पुत्र बाबुलाल जाति नायक निवासी रायपुर थाना रायपुर जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया।