नवगठित ग्राम पंचायतों को मिली सौगात, क्षेत्रवासियों ने मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत का जताया आभार
मसूदा 22 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) मसूदा क्षेत्र में हाल ही में नवगठित ग्राम पंचायतों की घोषणा के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है। नई पंचायतों के गठन से क्षेत्र के विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
क्षेत्रवासियों ने मसूदा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सतत प्रयासों और जनहितैषी सोच का ही परिणाम है कि कई ग्राम अब अपनी स्वयं की पंचायत के रूप में विकसित होंगे।ग्रामीणों ने बताया कि नए प्रशासनिक ढांचे के साथ अब मूलभूत सुविधाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों में तेजी आएगी।विधायक कानावत ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि नवगठित पंचायतों में विकास कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे और जनता की हर समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।