टावर से तार चोरी के 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ब्यावर 22 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/ तरन दीप सिंह) आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक ब्यावर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर भुपेन्द शर्मा के आदेशानुसार व सत्येन्द्र सिंह नेगी वृताधिकारी वृत जैतारण के निकट सुपरविजन मे प्रकरण संख्या 217/2025 दिनाक 19.नवम्बर.2025 धारा 303 (2) बीएनएस में अज्ञात मुलजिमानों की गिरफतारी हेतु राजकुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रास मय अपनी टीम द्वारा कार्यवाही की गयी जिसका विवरण निम्नानुसार है- 19.नवम्बर.2025 को प्रार्थी उम्मेदसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपुत उम्र 38 साल पैशा सिक्युरिटी सुपर वाईजर इण्डस टॉवर कम्पनी पाली निवासी 42 कृष्णा नगर सेंचुरियन गार्डन के पास सुमेरपुर रोड पाली पुलिस थाना कोतवाली शहर जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश कि की हमारे इण्डस कम्पनी का एक टावर गांव सुमेल मे लगा हुआ है जो थाना रास में आता है।

उक्त टावर पर 18-19.नवम्बर 25 की मध्य रात्री मे टावर लगी पावर केबल बिजली की जिसमे से 8 (लेन) पावर केबल 50-50 मीटर की 8 केबल पावर बिजली व बीटीएस से एसएमपीएस तक की 2 बिजली की पावर केबल 15-15 मीटर की कोई अज्ञात चोरो द्वारा रात्री मे चुरा कर ले गये है। जिससे कम्पनी को एक लाख रुपयों का नुकसान हुआ है तथा जनता को भी नेटवर्क सुविधा का भारी नुकसान हुआ। वगैरा मजमून रिपोर्ट पर मु.न. 217 / 19.नवम्बर.2025 धारा 303 (2) बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान सुरेन्द्र सिंह सउनि के हवाले किया गया। घटना के बाद थाना हाजा से अज्ञात मुलजिमानों की तलाश हेतु टीम का गठन किया जाकर आसूचना के आधार पर संदिग्धान ओमप्रकाश व अयुब काठात को दस्तीयाब किया जाकर पुछताछ शुरू की गई।
संदिग्धान ओमप्रकाश व अयुब काठात के विरूध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर मुलजिमानों को गिरफतार किया जाकर प्रकरण हाजा में चोरी गये मालमशरूका तार केबल 08 किमत करीब 1,लाख रूप्ये बरामद की गई। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के बरामदगी के प्रयास जारी है तथा दिगर सम्पति सम्बन्धी घटनाओं के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है। अभियुक्तगणों को 02 योम पुलिस हिरासत में लिया गया है।ओमप्रकाश पुत्र रामचन्द्र जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी गोला पुलिस थानामांगलीयावास अजमेर अयुब काठात पुत्र चान्द जाति मेहरात उम्र 22 साल निवासी नाडी रावणिया सुमेल पुलिस थाना रास जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया।