26 November 2025

कुशायता,सावर–पण्डेर रोड पर बदहाल सड़क से बढ़ रहे हादसे, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

0
IMG-20251122-WA0000

कुशायता,22 नवम्बर ( केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं प्रशासनिक उदासीनता के चलते सावर से भीलवाड़ा को जोड़ने वाले पण्डेर रोड पर स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय कुशायता की मुख्य सड़क पिछले सात वर्षों से पूरी तरह बदहाल हालत में है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आमजन को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीणों ने अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री एवं केकडी विधायक शत्रुघ्न गौत्तम से कुशायता की मुख्य सड़क को तत्काल दुरुस्त करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अहमदाबाद सहित कई बड़े शहरों को जोड़ता है, लेकिन कुशायता का लगभग आधा किलोमीटर हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रा बेहद कठिन हो गई है।स्थिति यह है कि आधे किलोमीटर का यह सफर वाहन चालकों को 15 मिनट से लेकर आधे घंटे तक में तय करना पड़ता है।

गहरे गड्ढों में भरे गंदे पानी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई वाहन क्षतिग्रस्त होकर वहीं खड़े रह जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।ग्रामीणों ने बताया कि इस बदहाल सड़क की शिकायत पिछली कांग्रेस सरकार के समय से ही की जाती रही है। कई बार पूर्व विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक किसी ने भी सड़क सुधारने की दिशा में पहल नहीं की। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर रहने वाले लोगों को गड्ढों में भरे बदबूदार पानी के कारण नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है।

सावर उपखंड मुख्यालय से ग्राम मोटालाव तक लगभग 6 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग जगह–जगह बड़े–बड़े गड्ढों से भरा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सात वर्षों से बदहाल पड़े इस मार्ग के तुरंत दुरुस्तीकरण की मांग की है।—अधिकारियों का पक्षभीम सिंह मीणा, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, केकड़ी ने बताया कि “कुशायता से मोटालाव तक का सड़क मार्ग काफी हद तक क्षतिग्रस्त है। अतिशीघ्र ही इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page