अजय पोखरना,मरुधर टेक्सटाइल विजयनगर पत्रकार श्री तरनदीप सिंह जी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया
विजयनगर 22 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका) समाज के लोकप्रिय पत्रकार एवं सेवा भावना के प्रतीक श्री तरनदीप सिंह जी का जन्मदिन शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।हाल ही में पंजाब में आई बाढ़ के दौरान पीड़ितों की सहायता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री सिंह को हजारों शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों पर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।कई मित्रों, सहयोगियों एवं युवाओं ने अपने स्टेटस पर श्री तरनदीप सिंह का फोटो लगाकर उनके प्रति आदर और स्नेह व्यक्त किया।पत्रकारिता जगत में निडरता, सत्य और मानवता का पर्याय बन चुके श्री सिंह को सभी ने दीर्घायु, स्वस्थ और सफल जीवन की मंगलकामनाएँ दीं।