21 November 2025

ब्रह्मलीन बाबा जयशंकर उर्फ़ पगलानंद ब्रह्मचारी महाराज की स्मृति मे कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

0
IMG-20251121-WA0000

भिनाय 21 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) कस्बे में रैणगेट स्थित बाबा जयशंकर आश्रम में ब्रह्मलीन बाबा जयशंकर उर्फ़ पगलानंद ब्रह्मचारी महाराज की स्मृति मे मेलें के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जयशंकर सेवा समिति के अध्यक्ष मुरली कुमार गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे बिंदौरी के रुप में बाबा की ज्योत नगर के मुख्य मार्गो मे आमजनों के दर्शनार्थ निकाली जायेगी।

रात्रि 8 बजे आश्रम में संगीतमय सुंदरकांड के पाठ के साथ संगीत के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। शनिवार प्रातः 7.30 बजे आश्रम परिसर में गायत्री हवन यज्ञ,प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण होगा व प्रातः 9.30 बजे बाबा जयशंकर की शोभायात्रा मय अखाड़े के साथ ग्राम के मुख्य मार्गो मे निकाली जायेगी।

शोभायात्रा के बाद आश्रम परिसर में भंडारा होगा, इसके अलावा रैणगेट स्थित मेला ग्राउंड मे मेले का आयोजन होगा, जिसमे झूले, चकरी, खाने पीने व्यंजन के साथ बच्चों के खिलौनो की एक से बढकर एक स्टाल भी देखने को मिलेगी। अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि बाहर से मेले मे झंडा व बिंदौरी लाने वाले का सम्मान किया जायेगा, मेले के संदर्भ मे सफल आयोजन के लिए सभी कार्यक्रमों की कार्यकर्ताओ को पृथक पृथक जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page