किशनगढ़ की होनहार राज्य पुरस्कार गाइड कृतिका पारीक की स्केच आर्ट को 19 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में हुआ चयन।
अराई /किशनगढ़ 21 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय किशनगढ़ के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ की हॉनर राज्य पुरस्कार गाइड कृतिका पारीक की स्क्रैच आर्ट को 19 में राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबोरी जो कि लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रही है उसमें इसका चयन हुआ इसके द्वारा बनाए गए स्केच को पूर्व केबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी निरंजन आर्य स्टेट चीफ कमिश्नर राज्य मुख्यालय जयपुर में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के समापन समारोह के अवसर पर कृतिका की कृतियों का सराहा और राष्ट्रीय जंबूरी में स्क्लेरोमा में प्रथम स्थान प्राप्त करने की शुभकामनाएं देकर भूरी प्रशंसा की ।

इसने सम्माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आदित्यनाथ योगी मुख्य मंत्री उतर प्रदेश भजनलाल मुख्य मंत्री राजस्थान और अन्य कई लोगों के स्केच बनाए कृतिका को वीरेंद्र कुमार शर्मा सचिव स्थानीय संघ किशनगढ़ और गाइड कैप्टेन का सानिध्य सदैव मिलता रहता है