बूथ लेवल एजेंट ने बीएलओ के साथ मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर किया संवाद
अरांई 21 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर)भोगादीत में मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तर प्रतिनिधि रसीद मोहम्मद ने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) करतार माली के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान उन्होंने बीएलओ से गांव के बाहर कार्यरत मतदाताओं के पंजीयन प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को लेकर विमर्श किया।
रसीद मोहम्मद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से मजदूरी हेतु अन्य स्थानों पर जा चुके मतदाताओं को सूची में शामिल कराने में दिक्कतें सामने आ रही हैं। अपने परिजनों के माध्यम से ऐसे मतदाताओं की बीएलओ से टेलीफोन पर बात कराई जा रही है, जिससे समय पर निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर एसआईआर फॉर्म भरवाए जा सकें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पुनरीक्षण की समय सीमा नजदीक है और सभी पात्र नागरिकों को चाहिए कि अंतिम तिथि से पूर्व अपने फॉर्म आवश्यक खानापूर्ति के बाद बीएलओ को जमा कराएं।
बीएलओ करतार माली ने भी आश्वासन दिया कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित नहीं रहेगा और पुनरीक्षण कार्यवाही में पूरी पारदर्शिता रखी जा रही है।फोटो 01 अरांई के भोगादीत में बीएलओ के साथ विमर्श करते हुए बीएलए।