मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत गेहूं का प्रमाणित बीज वितरण किया
कुशायता,20 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत चीतीवास के अनुसूचित जनजाति के लघु सीमांत किसानों को मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना अंतर्गत गेहूं का प्रमाणित बीज वितरण किया गया।
वितरण सहायक निदेशक कृषि विस्तार केकड़ी रामनिवास जांगिड़ वह सहायक कृषि अधिकारी नासिर बेग के निर्देशानुसार अनुसार जीएसएस अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह शक्तावत व व्यवस्थापक सुरेंद्र जैन भानु प्रताप सिंह शक्तावत निवासी बिसुदनी व कृषि पर्यवेक्षक मनोज कुमार रेडिया के सानिध्य में बीज वितरण कार्य किया गया ।

बीज पाकर किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों व मुख्यमंत्रीभजन लाल शर्मा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम व रामचन्द्र बागड़ी का आभार प्रकट किया गया है।