जिला ब्यावर, मसूदा विधानसभा क्षेत्र के चार बीएलओ राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में सम्मानित
ब्यावर, 20 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के अंतर्गत मसूदा विधानसभा क्षेत्र-104 के चार बीएलओ को मतदाताओं के परिगणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य को सर्वप्रथम पूर्ण करने पर राज्य निर्वाचन विभाग, जयपुर द्वारा आयोजित समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के समक्ष इन सभी को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान कर शुभकामनाएँ दीं गई।इस अवसर पर जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में उपस्थित अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्म लाल जाट, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह ने सम्मानित बीएलओ का उत्साहवर्धन किया।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्म लाल जाट ने कहा कि चारों बीएलओ द्वारा प्रदर्शित कार्यकुशलता, तकनीकी समझ, समर्पण व अनुशासन निर्वाचन कार्यों को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाता है। उन्होंने कहा कि समयबद्धता और टीम वर्क का यह उत्कृष्ट उदाहरण अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणादायक है।सम्मानित बीएलओ— गोपाल बैरवा – भाग संख्या 66,मुकेश रायका – भाग संख्या 95
प्रेम सिंह – भाग संख्या 273 कमला – भाग संख्या 215
सम्मान प्राप्त करने वाले सभी बीएलओ ने कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। स्थानीय प्रशासन, नागरिकों और तकनीकी टीम से समय-समय पर मिले सहयोग के कारण यह कार्य निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण किया जा सका।।जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि शत-प्रतिशत परिगणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन पूर्ण कर मसूदा 104 विधानसभा क्षेत्र ने जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया है। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।इस अवसर पर तहसीलदार राजेश व्यास, जनसंपर्क अधिकारी सतीश सोनी तथा चुनाव शाखा प्रभारी डॉ ध्रुव मित्तल उपस्थित रहे।