जिला ब्यावर मसूदा 104 विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत चार बीएलओ राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा सम्मान हेतु चयनित
Oplus_16908288
बिजयनगर 19 नवम्बर ( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के अंतर्गत जिला ब्यावर के 104-मसूदा विधानसभा क्षेत्र के चार बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा मतदाताओं के परी गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन का कार्य सर्वप्रथम शत प्रतिशत पूर्ण किए जाने पर उन्हें राज्य निर्वाचन विभाग, जयपुर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान दिनांक 20 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाली SIR-2026 समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया जाएगा।जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना ने इन सभी को बधाई देते हुए कहा कि बीएलओ द्वारा प्रदर्शित कार्यकुशलता, सजगता तथा समयबद्धता निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सुदृढ़ बनाती है।
उन्होंने अन्य बीएलओ को भी इसी प्रकार तत्परता के साथ कार्य कर शीघ्र लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।मसूदा104 विधानसभा से सम्मानित होने वाले शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक बीएलओ—श्री गोपाल बैरवा भाग संख्या 66, श्री मुकेश रायका-95श्री प्रेम सिंह 273श्रीमती कमला 215शत-प्रतिशत मतदाता परिगणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूर्ण करने पर इन चारों बीएलओ को जिले स्तर पर सराहना मिली है ।—